Loading...

DISHA BOYS HOSTEL KATRA, REASI

Kadmal katra, Reasi

दिशा छात्रावास

दिशा छात्रावास पूरा नाम “वेलजी विश्राम पोपट दिशा छात्रावास “ की स्थापना २००५ में जम्मू शहर से ४५ एवं कटरा से २ कि.मि. पहले कडमाल नमक गाँव में हुई I इसकी स्थापना सेवा भारती जम्मू कश्मीर द्वारा की गयी थी I इस छात्रावास को स्थपित करने का उद्देश्य था- आतंगबाद ग्रस्त एवम गरीब परिवार के बच्चो को सही शिक्षा प्रदान कराना ताकि वह आगे जाकर अपने परिवार एवम समाज के लिए एक अच्छी मिसाल बन सके I इसी उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए दिशा छात्रावास की स्थापना की गयी थीI

वेलजी विश्राम पोपट जी जिनके सहयोग से दिशा छात्रावास की स्थापना संभव हो सकी I वह मुलता गुजरात से है वर्तमान में वह सहपरिवार विदेश में रहते है I उनका सारा परिवार ही सेवा कार्यों के लिए हमेशा ही आगे रहता है I वह हमेशा ही कुछ अच्छा एवम बच्चो के लिए कार्य करना चाहते थे अत: जब उन्हें यह जानकारी मिली की सेवा भारती ऐसा कुछ कार्य करने जा रही है तो उन्होंने ने भी इसमें अपना सहयोग देने के लिए कहा इसलिए छात्रावास का नाम भी उन्ही के नाम पे रखा गया I

छात्रावास स्थापित करने की प्रेरणा तो नहीं कह सकते पर हमारे समाज की परिस्थियों को देखते हुए सेवा भारती के कर्यकार्तों ने छात्रावास स्थापित करने का निर्णय लिया I इसी के साथ २००५ में लदाख में आई बाड़ (Cloudburst) और कश्मीर एवम पूँछ में आए जलजले (Earthquake) ने बहुत से परिवार को वेघर कर दिया तथा बहुत से बच्चो को अनाथ कर दिया I इन सब परिस्थियों को देखते हुए दिशा छात्रावास को स्थापित करने का निर्णय लिया गया जिसमे बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ साथ सामाजिक जानकारी भी दी जाती है I

इस समय छात्रावास में ३६ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है I छात्रावास में बच्चो की कुल संख्या ४० रखी गयी है, यहाँ बच्चो को १२ तक की शिक्षा दी जाती है, सभी छात्रों को पास से विद्यालय में दखियला दिलवाया गया हैI छात्रावास में बच्चो के लिए ५ कमरे है , १ खाने का हॉल १ रसोई घर १ प्राथना एवं पड़ने के लिए हॉल १ कंप्यूटर कक्ष, १ कार्यशाला, १ खलने का कक्ष ४ अथिति कक्ष बनाए गए है I छात्रावास में बच्चो को पड़ने के साथ बिजली का काम, लकड़ी का काम, जैविक खेती आदि काम भी सिखाए जाते है I

छात्रावास के लिए एक उपलब्धि यह भी है कि यहाँ से पढ के गए हुए छात्र समाज में अच्छा कार्य कर रहे है I कुछ छात्र अलग अलग संघठन में कार्यवृत है I छात्रावास के एक छात्र जिसका नाम नीरज कुमार है, स्टेट के तरफ से नेशनल खेल के आया है I (KABBADI)

छात्रावास के ४ बच्चे ऐसे है जिनके परिवार आतंगबाद से ग्रस्त हुए थे और ५ बच्चे ऐसे है जिनके माता पिता नहीं है I

छात्रावास में बच्चो को देखबाल करने के लिए १ प्रबन्दक, २ कुक, १ ड्राईवर १ चौकीदार तथा बच्चो पढ़ाने के लिए ४ शिक्षक , १ संगीतकार १ नृत्यकार बाहर से आते है I

छात्रावास को बाकि सब छात्रावास के अलग करता है दिशा छात्रावास का वातावरण –

यहाँ के बच्चे छात्रावास को छात्रावास नहीं बल्कि अपना घर समजते है, वह छात्रावास की देखबाल घर जैसे करते है यहाँ प्रतेक छात्र अपन काम स्वंम करते है , सब छात्रों के हिस्से में छात्रावास की कोई न कोई जिम्मदारी रहती है जैसे की पानी, बिजली, कहना, सफाई, आदि काम छात्राओं द्वारा ही किये जाते है I यहाँ सब त्यौहार मनाये जाते हैI यहाँ जम्मू कश्मीर एवम लदाख आके मिलता है , इन तीनो का संघम है दिशा छात्रावास I

Name and Contact number of Disha Hostel Team:-

  1. Sh. R. C Gupta   Executive Member   9419125370
  2. Sh. Trilok Negi   Executive Member   9419129517
  3. Sh. Sanjay Kumar   Incharge of Hostel   9419758353
  4. Sh. Shiv Kumar   Exceutive Membe

Apart from this Hostel will also look after from Jammu


Disha Boys Hostel, Katra
Disha Boys Hostel, Katra

Overiew of the Hostel Building